Saare Jahaan Se Achha



सारे  जहान से अच्छा 
हिन्दुसितान हमारा 
हम बुलबुले हैं इसके 
यह गुल्सितां हमारा हमारा 

आप सब मर मिटते थे 
दिलाके हज़ारों सपने 
नया जन्नत दिखा गये 
लेकिन आज हम को मिला क्या 

ठुम, यहाँ देखो क्या हो रहा हे 
उनके बलिदान का क्या फायदा हुआ हे 

ना इन्साफी की ज़िन्दगी हे 
गन्दगी भरे रास्ते हैं 
देश को चलाने वाली 
भ्रष्ट हे ये सरकार 

घोटाला के दिन अंत हो 
धोके बाज़ी नेतावों 
जेल के अन्दर बंद करो 
ये देश को छुडा 

हो, नए युग के मेरे नौजवान साथियों 
तू, मत भेद के बिना मेरे यारों 

तेरे मुल्क में जुंग करो 
हम होंगे तेरे संग तो 
लावो बदल की तरंग जो 
देश में नया, एहसास हो 

No mercy to be shown to these scam tainted leaders
Get those people thrown out of their seat of corruption
Together raise yours hands and shout your voice of dissension
First wipe the country clean and then you can sing this song of ours

सारे  जहान से अच्छा (This beautiful place)
हिन्दुसितान हमारा  (The new indian face)
हम बुलबुले हैं इसके (The righteous me)
यह गुल्सितां हमारा हमारा (True democracy)

सारे  जहान से अच्छा 
हिन्दुसितान हमारा 
हम बुलबुले हैं इसके 
यह गुल्सितां हमारा हमारा 

This song was composed and performed for the '100 poets for a change' event in Bangalore 2012 as my voice against corruption supported by Sudhakar Prabhu and my son Sabysaachi Shenoy. The copyright for this song belongs to me and my group 'Poets Against Lack Of Change'